< Back
पश्चिम बंगाल
चक्रवात जवाद का असर, बंगाल में समुद्र की लहरें उफान पर, बचाव दल तैनात
पश्चिम बंगाल

चक्रवात जवाद का असर, बंगाल में समुद्र की लहरें उफान पर, बचाव दल तैनात

Anonymous
|
4 Dec 2021 9:39 PM IST

कोलकाता। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात जवाद की दस्तक के बाद पश्चिम बंगाल में समुद्र की लहरें उफान पर हैं। शनिवार दोपहर के समय से ही दीघा, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर और अन्य क्षेत्रों में समुद्र की लहरें उफान पर हैं। सतर्कता बरतते हुए प्रशासन ने इन सभी क्षेत्रों में माइकिंग शुरू की है और लोगों को चक्रवात के समय समुद्री क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

राज्य सचिवालय में ममता बनर्जी ने खुद ही पूरे हालात पर निगरानी रखी है और प्रशासन को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। स्थानीय नगरपालिका और प्रशासन को हिदायत दी गई है कि वे मिलजुल कर संयुक्त रूप से काम करें ताकि जानमाल के नुकसान को कम से कम किया जा सके। सूत्रों ने बताया है कि दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर अभी तक पहुंचाया गया है।

Similar Posts