< Back
पश्चिम बंगाल
राजभवन में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
पश्चिम बंगाल

राजभवन में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

स्वदेश डेस्क
|
1 March 2024 7:39 PM IST

कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन में मुलाकात की। हुगली जिला के आरामबाग में प्रधानमंत्री मोदी ने 7200 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

शाम में प्रधानमंत्री के राजभवन पहुंचने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर दावा किया जा रहा था कि मुख्यमंत्री 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना और आवास योजना सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं का फंड रिलीज करने की मांग प्रधानमंत्री से करेंगी। हालांकि प्रधानमंत्री से करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद बाहर निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोई राजनीति नहीं, केवल बातचीत हुई है और यह शिष्टाचार मुलाकात थी।

हम किसी को नहीं बचाते

संदेशखाली मामले के आरोपित शाहजहां को बचाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोप के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी को नहीं बचाते हैं। जो गलती करेगा उसको सजा मिलेगी। प्रधानमंत्री से कोई राजनीतिक बात नहीं हुई। जब भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आते हैं तो शिष्टाचार भेंट होती है। और मेरी मुलाकात भी वही थी।

Similar Posts