< Back
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीखें जल्द घोषित हो सकती है : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीखें जल्द घोषित हो सकती है : ममता बनर्जी

स्वदेश डेस्क
|
3 Feb 2021 3:05 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा की कि अगले सात से आठ दिन में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी। उन्होंने ये बात लीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।

विधानसभा चुनाव की तिथियों का फैसला केंद्रीय चुनाव आयोग ही करेगा लेकिन संभावित तारीखों के बारे में राज्य सरकार को अधिकारिक सूचना दी जाती है। ऐसे में मुख्यमंत्री की इस घोषणा से माना जाए कि चुनाव की तारीखें 11 फरवरी तक घोषित की जा सकती हैं। पश्चिम बंगाल समेत देशभर के अन्य पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने भी इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्यभर के मतदान केंद्रों पर बिजली आपूर्ति, शौचालय की मौजूदगी, जलापूर्ति समेत मतदान निगरानी के लिए इंटरनेट उपलब्धता आदि की व्यवस्था की जाए है।

Similar Posts