< Back
पश्चिम बंगाल
ममता बनर्जी नंदीग्राम से भरेंगी पर्चा, प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द करेंगी जारी
पश्चिम बंगाल

ममता बनर्जी नंदीग्राम से भरेंगी पर्चा, प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द करेंगी जारी

स्वदेश डेस्क
|
4 March 2021 6:49 PM IST

कोलकाता। प. बंगाल में होने विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी शक्रवार को प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेंगे। इससे पहले आज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें दो टूक शब्दों में पार्टी नेतृत्व ने चेतावनी दी है कि उम्मीदवार घोषणा होने के बाद राज्य के किसी भी हिस्से से कोई भी बगावत कबूल नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई होगी। ममता बनर्जी प्रत्येक चुनाव के दौरान शुक्रवार को ही प्रत्याशियों की सूची जारी करती हैं।

ममता बनर्जी की नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की संभावना है। टीएमसी सूत्रों के अनुसार वह महाशिवरात्रि के दिन 11 मार्च को नामांकन भर सकती है। ये सीट पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी की है। जो हाल ही में टीएमसी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। अब दोनों कद्दावर नेताओं के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Similar Posts