< Back
पश्चिम बंगाल
कोरोना से निजात पाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहें : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल

कोरोना से निजात पाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहें : ममता बनर्जी

स्वदेश डेस्क
|
19 April 2021 1:52 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में तेजी से कोविड-19 के प्रसार के बीच आम जन को आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार ने महामारी की रोकथाम के लिए हर तरह का एहतियाती कदम उठाये हैं। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी को सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय रखने और महामारी रोकथाम के लिए आवश्यक सरकारी मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें महामारी से मुकाबले के लिए केंद्रीय मदद और पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, " देशभर में कोविड-19 के संक्रमण में भारी बढ़ोतरी के साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार अपने लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। मैंने अतिरिक्त दबाव और वैक्सीन की उपलब्धता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क साधा है। इसके साथ ही मैंने सभी शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए हर स्तर पर विस्तृत व्यवस्था करें और रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश जारी रखें।"

Similar Posts