< Back
पश्चिम बंगाल
कोलकाता केस में मिला बड़ा सबूत, 9 अगस्त की रात 2:45 तक जिंदा थी डॉक्टर
Delhi
पश्चिम बंगाल

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता केस में मिला बड़ा सबूत, 9 अगस्त की रात 2:45 तक जिंदा थी डॉक्टर

Swadesh Writer
|
26 Aug 2024 6:40 PM IST

कोलकाता केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है l महिला डॉक्टर के फोन से इस बात का खुलासा हुआ है उस दिन डॉक्टर रात 2:45 तक जिंदा थी l

कोलकाता केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है l ऐसा बताया जा रहा है कि 9 अगस्त की रात महिला डॉक्टर रात को 2:45 तक जिंदा थी l इस बात का खुलासा महिला डॉक्टर के मोबाइल फोन से हुआ है l दरअसल महिला डॉक्टर के फोन से उस समय उसके कजिन को एक मैसेज भेजा गया l लेकिन इन सब के बाबजूद भी यही सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वो मैसेज महिला डॉक्टर ने ही भेजा था या किसी और ने महिला डॉक्टर का फोन लेकर मैसेज भेजा था l इस बात को लेकर टेक्नीकल टीम जांच मे लगी हुई है l

संजय रॉय को लेकर भी हुआ खुलासा

मुख्य आरोपी संजय रॉय को लेकर भी इस बात का खुलासा हुआ है कि उस रात वो हॉस्पिटल मे नही था बल्कि फोर्थ बटालियन में सो रहा था l सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला है कि उस दिन सौरभ ने संजय को फोन करके रात के खाने के लिए बुलाया था लेकिन बाद मे जब संजय उससे मिलता है तो वो खाना नहीं खाता और कहता है कि आरजी हॉस्पिटल में कांड हो गया है पुलिस उसे हर तरफ़ ढूंढ रही है l इतना कहकर वो फोर्थ बटालियन चला जाता है और शराब पी कर सो जाता है l अगले दिन वो वापस अस्पताल आता है और फिर से शराब पी कर सो जाता है l हॉस्पिटल में आते हुए उसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है l

किसने भेजा था मैसेज

महिला के फोन से जो मैसेज भेजा गया है उसके इर्द गिर्द सीबीआई जांच मे लगी है l क्योंकि पोस्टमार्टम में तो ये खुलासा हुआ है कि महिला की मौत उसी समय कर दी गई थी जब उसके साथ रेप हुआ था l तो इसका मतलब यही निकलता है कि डॉक्टर का फोन किसी और ने भी चलाया था l

Similar Posts