< Back
पश्चिम बंगाल
शहीद हवलदार झंटू अली शेख के अंतिम संस्कार में उनके भाई के भाषण का वीडियो वायरल

शहीद हवलदार झंटू अली शेख के अंतिम संस्कार में उनके भाई के भाषण का वीडियो वायरल

पश्चिम बंगाल

किसी में दम है तो बोल दे, भारतीय सेना हिन्दू है: शहीद हवलदार झंटू अली शेख के अंतिम संस्कार में उनके भाई के भाषण का वीडियो वायरल

Gurjeet Kaur
|
27 April 2025 1:31 PM IST

नदिया, पश्चिम बंगाल। भारतीय सेना के जवान रफीकुल शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में जवान रफीकुल शेख ने जो कुछ कहा उसे सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए। रफीकुल शेख, शहीद हवलदार झंटू अली शेख के बड़े भाई हैं। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वे नादिया आए थे।

अपने शहीद भाई हवलदार झंटू अली शेख के अंतिम संस्कार में सूबेदार रफीकुल शेख ने कहा - "सेना का न कोई धर्म होता है न ही कोई जाति। किसी में दम है तो बोल के दिखा दे, भारतीय सेना हिन्दू है, भारतीय सेना मुसलमान है। भारतीय सेना एक ऐसी सेना है जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन और पारसी एक ही थाली में खाते है। अगर भाईचारा देखना है तो फौज में आ जाओ। भाई दुनिया में नहीं रहा, इसकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। इसके परिवार और बच्चे भरपाई भी कोई नहीं कर सकता लेकिन गर्व है कि, मेरे भाई ने इस देश के लिए अपनी जान दे दी।"

"कश्मीर के पहलगाम में हिन्दुओं को चुन चुनकर मारा गया। उन हिन्दू भाइयों का बदला लेने के लिए, मेरे भाई झंटू अली शेख...जब उसे सूचना मिली कि, जंगलों में आतंकी छिपे हुए हैं तो मेरे भाई ने अपनी जान की परवाह न करते हुए टुकड़ी को लीड किया। ऊपर वाले को जो मंजूर था वही हुआ।"

हवलदार झांटू अली शेख पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। वे गंभीर रूप से घायल थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हवलदार झांटू अली शेख के भाई ने कहा कि, "मेरी पहली जिम्मेदारी राष्ट्र के प्रति है। मेरे भाई ने अपनी जान गंवाई और मेरे वरिष्ठों ने मुझे अपने परिवार से मिलने के लिए कहा। मेरे लिए पहले मेरा राष्ट्र है, फिर मेरा परिवार।"

Similar Posts