< Back
पश्चिम बंगाल
बंगाल पुलिस ने CBI को सौंपी शाहजहां शेख की कस्टडी, कल से शुरू होगी पूछताछ
पश्चिम बंगाल

बंगाल पुलिस ने CBI को सौंपी शाहजहां शेख की कस्टडी, कल से शुरू होगी पूछताछ

स्वदेश डेस्क
|
6 March 2024 7:52 PM IST

कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद दूसरे दिन बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख की कस्टडी को सीबीआई को सौंप दी है। शाहजहां को अपनी हिरासत में लेने के लिए सीबीआई की दोपहर 3:45 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंची थी। पहले ना-नुकुर के बाद शाम 6:30 बजे सीबीआई को कस्टडी सौंप दी।

कस्टडी मिलने के बाद सीबीआई शाहजहां का मेडिकल कराने के लिए ले गई है। इससे पहले बंगाल पुलिस की सीआईडी शाखा ने शेख को सीबीआई को सौपने से पहले मेडिकल कराया था। अब सीबीआई गुरूवार सुबह से शाहजहां शेख से पूछताछ शुरू करेगी।

बता दें कि बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि शाहजहां को शाम 4:30 बजे तक सीबीआई को सौंप दिया जाए। इसके मुताबिक, तय समय से पहले ही सीबीआई के अधिकारी सीआरपीएफ जवानों के साथ भवानी भवन पहुंच गए थे। शाम 6 बजे सीबीआई को सौंपा गया।

Similar Posts