< Back
पश्चिम बंगाल
बंगाल के राज्यपाल ने चुनाव आयुक्त को किया तलब, निकाय चुनाव पर चर्चा संभव
पश्चिम बंगाल

बंगाल के राज्यपाल ने चुनाव आयुक्त को किया तलब, निकाय चुनाव पर चर्चा संभव

Anonymous
|
6 Dec 2021 1:38 PM IST

कोलकाता। कोलकाता नगर निगम चुनाव के मद्देनजर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त सौरव दास को तलब किया है।राजभवन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल धनखड़ ने मंगलवार को सौरव दास को तीसरी बार राजभवन कोलकाता में बुलाया है।

पिछले सप्ताह जब सौरव दास ने राज्यपाल से मुलाकात की थी तब उन्होंने आश्वस्त किया था कि वह निकाय चुनाव में सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती संबंधी फैसले के बारे में राज्यपाल को बता देंगे। बताया गया है कि दो दिन का समय बीत जाने के बावजूद उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है, जिसकी वजह से राज्यपाल ने उन्हें तीसरी बार तलब किया है। राज्यपाल ने सौरभ दास से केंद्रीय बलों की नियुक्ति संबंधी आधिकारिक दस्तावेज भी मांगे हैं।उल्लेखनीय है कि राज्यपाल इससे पहले भी सौरव दास को दो बार राजभवन में तलब कर निष्पक्ष तथा पारदर्शी माहौल में चुनाव कराने की नसीहत दे चुके हैं।

Similar Posts