< Back
पश्चिम बंगाल
अमित शाह

पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने ममता बनर्जी को किया चैलेंज

पश्चिम बंगाल

हिम्मत है तो हिंसा के बिना चुनाव लड़कर दिखाएं: पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने ममता बनर्जी को किया चैलेंज

Gurjeet Kaur
|
1 Jun 2025 3:30 PM IST

Amit Shah challenges Mamata Banerjee in West Bengal : पश्चिम बंगाल। कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चैलेन्ज किया है। उन्होंने कहा कि, 'दीदी (ममता बनर्जी) में हिम्मत है तो वह हिंसा के बिना चुनाव लड़कर देखें, उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।'

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "ममता बनर्जी पाकिस्तानी आतंकवादियों का जितना चाहे पक्ष लें लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह पीएम मोदी की सरकार है और ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कोई भी हिम्मत करेगा, उसे उचित जवाब दिया जाएगा।"

आतंकवादी मारे गए तो दीदी के पेट में दर्द होता है :

"ममता बनर्जी ने वोटबैंक के लिए तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं...पहलगाम में हमारे लोग मारे गए...ऑपरेशन सिंदूर के तहत हम 100 किलोमीटर (पाकिस्तान के अंदर) गए और उनके मुख्यालय को नष्ट कर दिया। सैकड़ों आतंकवादी मारे गए और इससे दीदी के पेट में दर्द होता है। उन्होंने राजनीतिक भाषण दिया और ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया। उन्होंने देश की करोड़ों महिलाओं की भावनाओं के साथ भी खेला है। पश्चिम बंगाल की बहनों और माताओं को आगामी चुनावों में ममता बनर्जी को सिंदूर का महत्व सिखाना चाहिए।"

हत्या करने वालों को सजा मिलेगी :

"मैं आश्वासन देता हूं कि जैसे ही टीएमसी सत्ता से हटेगी और हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को सजा मिलेगी। चाहे वे जमीन के नीचे ही क्यों न छिपे हों...हमें पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनानी है, घुसपैठ रोकनी है, भ्रष्टाचार रोकना है, हिंदुओं का पलायन रोकना है।"

दीदी अब तुम्हारा समय खत्म :

"सालों तक बंगाल पर कम्युनिस्टों का शासन रहा। उसके बाद ममता बनर्जी 'माँ, माटी, मानुष' का नारा देकर आईं। उन्होंने बंगाल की महान भूमि को घुसपैठ, महिलाओं पर अत्याचार, अपराध, बम विस्फोट और हिंदुओं के साथ अनैतिकता की भूमि में बदल दिया... ममता बनर्जी के सीएम बनने के बाद पश्चिम बंगाल में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई... दीदी, मेरी बात सुनो, अब तुम्हारा समय खत्म हो गया है। 2026 में भाजपा सरकार बनाएगी।

"पश्चिम बंगाल का चुनाव न केवल बंगाल का भविष्य तय करेगा, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है। ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों के लिए देश की सीमाएं खोल दी हैं। वह घुसपैठ की इजाजत दे रही हैं। ममता बनर्जी घुसपैठ नहीं रोक सकतीं, यह काम कमल की सरकार ही कर सकती है। हमने उनसे बाड़ लगाने के लिए जमीन मांगी है। वह सीमा पर जमीन नहीं दे रही हैं ताकि घुसपैठ जारी रहे, उनका वोट बैंक बढ़ता रहे और आपके बाद आपका भतीजा सीएम बन जाए। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।"

Similar Posts