< Back
Breaking News
हावड़ा की कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची आरएएफ...
Breaking News

West Bengal: हावड़ा की कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची आरएएफ...

Rashmi Dubey
|
21 April 2025 10:37 PM IST

Huge fire at chemical factory in Howrah: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के डोमजुड़ इलाके में सोमवार को एक रासायनिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उठते काले धुएं ने आसमान को ढक लिया। शुरुआत में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकी। ताजा जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग ने फिलहाल आग बुझाने का ऑपरेशन रोक दिया है।

आग लगने के कारणों पर सस्पेंस

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फैक्ट्री में आग कैसे लगी। हादसे में किसी के हताहत होने की भी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री डोमजुड़ के एक सुनसान इलाके में स्थित ओएनजीसी की एक रासायनिक इकाई है, जहां भारी मात्रा में केमिकल्स संग्रहित थे। इस वजह से आग तेजी से फैली और स्थिति बेकाबू हो गई। हादसे की गंभीरता को देखते हुए संबंधित एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

धमाकों से दहला इलाका

मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री परिसर में करीब 100 से 150 तेल के टैंकर रखे हुए थे, जिनमें लगातार विस्फोट हो रहे थे। इन विस्फोटों से आसपास का इलाका दहल गया है। फैक्ट्री में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने और तेज हवाओं के कारण आग काफी तेजी से फैली। हालांकि फैक्ट्री आबादी से कुछ ही दूरी पर स्थित है, जिससे दमकल विभाग को राहत मिली है। अगर यह आग रिहायशी इलाके के नजदीक होती तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।

Similar Posts