< Back
Lead Story
हेमा मालिनी के गालों जैसे बना देंगे रोड, स्वाति मालीवाल ने की AAP विधायक नरेश बाल्यान की टिप्पणी की आलोचना
Lead Story

Naresh Balyan Controversial Statement: हेमा मालिनी के गालों जैसे बना देंगे रोड, स्वाति मालीवाल ने की AAP विधायक नरेश बाल्यान की टिप्पणी की आलोचना

Deeksha Mehra
|
4 Nov 2024 3:23 PM IST

Naresh Balyan Controversial Statement : आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान के बयान की आलोचना की है। वहीं अरविंद केजरीवाल से उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा। फेसबुक पर लाइव वीडियो में बाल्यान कह रहे हैं कि, सब ठीक हो जाएगा। हम उत्तम नगर की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे।

नरेश बालियान का बयान घटिया सोच का ही परिचय दे रहा

उत्तम नगर के विधायक नरेश बालियान पर निशाना साधते हुए मालीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, दिल्ली के उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान कहते हैं कि “हम सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे”! इस महिला विरोधी बयान की जितनी भी निंदा की जाए कम है। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने पिछले दस सालों से उत्तर नगर के विकास के लिए कुछ नहीं करने के लिए भी बाल्यान की आलोचना की।

स्वाति मालवीय ने आगे कहा कि, यह आदमी पूरे दस साल से सो रहा है, जिसकी वजह से उत्तम नगर की सड़कें खस्ताहाल हैं। आज भी काम न करके वह अपनी घटिया सोच का ही परिचय दे रहा है।” उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से महिला विरोधी सोच रखने वाले बालियान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

Similar Posts