< Back
Top Story
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फ़रवरी को वोटिंग, आज रात से थम जाएगा चुनाव प्रचार
Top Story

CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फ़रवरी को वोटिंग, आज रात से थम जाएगा चुनाव प्रचार

Deeksha Mehra
|
9 Feb 2025 2:57 PM IST

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होगा, और 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, 9 फरवरी की रात 12 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। 10 फरवरी से किसी भी प्रकार की जनसभाएं, रैलियां, नुक्कड़ सभाएं या सार्वजनिक प्रचार नहीं हो सकेंगे। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, और किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव प्रचार पर लागू नियम

चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर) का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, रात 10 बजे से 12 बजे तक होने वाले प्रचार कार्यक्रमों में इन नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार रात 12 बजे के बाद पूरी तरह से थम जाएगा और इसके बाद डीजे बजाने पर भी पाबंदी रहेगी।

प्रचार में जुटे प्रत्याशी

चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पूरी ताकत से प्रचार कर रहे हैं। चुनाव प्रचार का अंतिम समय नजदीक आते ही प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता तड़के तक प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं, ताकि वोटरों तक अपनी बात पहुंचा सकें।

11 फरवरी को है वोटिंग

11 फरवरी को सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और इसके लिए सभी मतदाता तैयार रहेंगे। मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी और इससे पहले सभी प्रचार गतिविधियां बंद हो जाएंगी, ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें। वहीं प्रदेशभर में जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी है उन सभी ने आज 9 फरवरी को अपना वोट डाल दिया है। बिलासपुर में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैनात 245 मतदान कर्मियों ने मतपत्र के माध्यम से वोट डाला।

Similar Posts