< Back
Breaking News
Virat Kohli Retirement

Virat Kohli Retirement

Breaking News

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने अपने पसंदीदा क्रिकेट फॉर्मेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया के ज़रिए दी जानकारी

Rashmi Dubey
|
12 May 2025 12:05 PM IST

Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने आखिरकार अपने पसंदीदा फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया के ज़रिए कोहली ने इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए फैंस और क्रिकेट जगत को भावुक कर दिया।

भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई 2025 को सुबह 11:43 बजे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए इस फैसले की जानकारी दी। लंबे वक्त से टीम इंडिया की टेस्ट बैटिंग की रीढ़ माने जाने वाले कोहली का यह फैसला फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला रहा।

कोहली ने शेयर की टेस्ट जर्सी में तस्वीर

विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट संन्यास की घोषणा करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने टेस्ट जर्सी में अपनी एक यादगार तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।"

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

"टेस्ट क्रिकेट ने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया" – कोहली

अपने रिटायरमेंट पोस्ट में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपनी भावनाओं को बेहद संवेदनशील अंदाज़ में बयां किया। उन्होंने लिखा, "वाइट जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लग रहा है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।"

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में किया था टेस्ट डेब्यू

विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 4 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। हालांकि उनकी शुरुआत उतनी खास नहीं रही, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने खुद को दुनिया के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज़ों में शुमार कर लिया।

कोहली ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेला अपना आखिरी टेस्ट

विराट कोहली ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे टेस्ट में खेला। यह मैच 3 से 5 जनवरी 2025 के बीच खेला गया था, जहां कोहली ने अपनी अंतिम टेस्ट पारी में 17 रन बनाए थे। अपने करियर की अंतिम पारी में वह सिर्फ 6 रन ही बना पाए। हालांकि इस मैच में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं था, लेकिन उनका योगदान और टेस्ट क्रिकेट में उनका लंबा सफर हमेशा याद रखा जाएगा।

9230 रन, 30 शतक और 31 अर्धशतक का शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 14 सालों में 123 मैचों की 210 पारियों में कुल 9230 रन बनाए। उनका टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर 254 रन था जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था। इसके अलावा कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 31 अर्धशतक और 30 शतक भी लगाए जो उनके महान बल्लेबाज़ी कौशल और मानसिक दृढ़ता को साबित करते हैं।

उनका यह रिकॉर्ड न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भी एक अविस्मरणीय योगदान है।

Similar Posts