< Back
वायरल
शिमला के स्वामी रामकृष्ण आश्रम में तनाव, ABVP और BJP समर्थकों ने किया पथराव
वायरल

Viral Video: शिमला के स्वामी रामकृष्ण आश्रम में तनाव, ABVP और BJP समर्थकों ने किया पथराव

Gurjeet Kaur
|
17 Nov 2024 11:56 AM IST

Viral video : हिमाचल प्रदेश। शिमला के स्वामी रामकृष्ण आश्रम में देर रात तनाव हो गया। यहां देर रात प्रदर्शन हुआ जो उस समय हिंसक हो गया जब एबीवीपी और भाजपा समर्थकों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में पुलिस कर्मी तो घायल हुए ही साथ ही मंदिर को भी नुकसान हुआ है।

स्वामी रामकृष्ण आश्रम में कुछ लोग पूजा और ध्यान लगाने के बाद प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि, मंदिर के प्रबंधन में शामिल कुछ लोग मंदिर पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। शिमला के स्वामी रामकृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी तन्महिमानन्द का कहना है कि, वे 14 साल से मंदिर की देखरेख कर रहे हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

स्वामी रामकृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी तन्महिमानन्द का कहना है कि, कुछ लोग भक्त बनकर मंदिर में आए और प्रदर्शन कर तोड़ फोड़ की। जान का खतरा बताते हुए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

बताया जा रहा है कि, ब्रह्मों समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था जिसने बीते दिन उग्र रूप ले लिया। यहां हुए पथराव और मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी का कहना है "शिमला में स्वामी रामकृष्ण आश्रम में तनाव उत्पन्न होने के बाद कुछ लोग घायल हो गए क्योंकि भक्तों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया जो बाद में एबीवीपी और भाजपा समर्थकों के इकट्ठा होने के बाद हिंसक हो गया। एबीवीपी और भाजपा समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया। हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है संबंधित धाराएं और जांच जारी है।"

Similar Posts