< Back
Top Story
Digvijay Singh Viral Video

Digvijay Singh Viral Video

Top Story

Digvijay Singh Viral Video: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने की PM मोदी की तारीफ, बागेश्वर धाम को लेकर कही ये बात

Deeksha Mehra
|
24 Feb 2025 4:18 PM IST

Congress leader Digvijay Singh Praised PM Modi Viral Video : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को भी धन्यवाद दिया है। दिग्विजय सिंह का यह वीडियो म.प्र.भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने साझा की है।

नरेंद्र सलूजा ने सोमवार 24 फरवरी को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को साझा कर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, बाबा बागेश्वर धाम के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने वाले कांग्रेसियों, जरा अपने नेता दिग्विजय सिंह जी को सुन लीजिये...। वहीँ बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की सौगात के लिये वो किस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और बागेश्वर धाम के बाबाजी को धन्यवाद दे रहे है , उनकी खुलकर प्रशंसा कर रहे है...।

क्या बोले दिग्विजय सिंह

वायरल वीडियो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि, बुंदेलखंड के क्षेत्र में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम के बाबाजी को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूँ।

उन्होंने आगे कहा कि, यही नारायण सेवा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों की मदद करते हुए ऐसी संस्थाओं पर ध्यान देंगे तो उसका ज्यादा असर पड़ेगा। यही सनातन धर्म का मार्ग है। नर ही नारायण है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि स्वदेश नहीं करता है। इस वीडियो को लेकर फिलहाल दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के किसी अन्य नेता का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Similar Posts