< Back
छत्तीसगढ़
टीचर की इंस्टा रील नहीं बनाने पर TC देने की धमकी, छात्राओं ने रो-रोकर सुनाई दास्तां
छत्तीसगढ़

Video Viral: टीचर की इंस्टा रील नहीं बनाने पर TC देने की धमकी, छात्राओं ने रो-रोकर सुनाई दास्तां

Deeksha Mehra
|
21 Dec 2024 12:06 PM IST

Bemetara School Students Video Viral : छत्तीसगढ़ । स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन बेमेतरा के सरकारी स्कूल टीचर्स ने इसे सोशल मीडिया का अड्डा बना दिया है। यहां की छात्रओं द्वारा टीचर की शिकायत करने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में छात्राओं ने बताया कि, टीचर मेडम हमसे स्कूल में रील बनवाती हैं और अगर हम मना करते हैं तो हमारी टीसी काटने की धमकी देती हैं। वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

वायरल हो रहे वीडियो में छात्रा रोते हुए कहती है कि, हम लोग स्कूल आने वाले थे तो मैम बहुत गंदी-गंदी गालियां दे रही थी। धमकी दे रही थीं कि, तम्हारे हाथ-पैर तोड़ देंगे। हमारे स्कूल में शौचालय भी नहीं बनाया गया है। पीरियड्स में हमें बहुत समस्या होती है। पेपर करते समय बोलतीं थी कि, गाइड लेकर बैठों। इतना ही नहीं एक स्टूडेंट्स के ऊपर तो गुस्से में टीचर ने म्यूजिक सिस्टम ही फेंक दिया था। स्कूल में कुछ भी नहीं पढ़ाती। मिड डे मील भी नहीं बनने देती।

बता दें कि, यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नारायणपुर जिले के आवासीय एकलव्य स्कूल से एक वीडियो सामने आया था। यहां छात्राएं टॉयलेट को हॉस्टल का रूम बनाकर रह रही हैं। इतना ही नहीं टॉयलेट शीट को कम्बल से ढककर वहां बैठकर पढ़ाई करती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिये

इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर का सरकारी स्कूल किचिन में संचालित किया जा रहा है। कई बार स्कूल भवन की मांग को लेकर शिक्षा विभाग में शिकायत की गई है, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक सुध नहीं ली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिये

यहाँ देखिये वीडियो

Similar Posts