< Back
मध्यप्रदेश
रतलाम में शिवलिंग पर पैर रखने का वीडियो वायरल,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

Ratlam Viral Video: रतलाम में शिवलिंग पर पैर रखने का वीडियो वायरल,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Deeksha Mehra
|
30 Jan 2025 2:22 PM IST

Man Stepping on Shivling in Ratlam Viral Video : रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में शिवलिंग पर पैर रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो बनाने वाले युवक का नाम इमरान सुक्का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो के कारण बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् से जुड़े लोग भी आक्रोशित हो गए थे।

दरअसल, बीते दिन बुधवार (29 जनवरी ) को युवक ने शिवलिंग पर पैर रखते हुए वीडियो बनाया था। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करवाया। इसके बाद बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् के लोगों ने वीडियो पर आपत्ति जताते हुए स्टेशन रोड थाने पर इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई।

हिन्दू संगठनों ने पुलिस को बताया कि पोलोग्राउंड के पास वह इंस्टाग्राम चला रहा था कि तभी महादेव को अपमानित करने वाला एक वीडियो सामने आ गया। उस वीडियो में एक व्यक्ति ने शिवलिंग की शिवलिंग पर पैर रखकर उसकी रील बनाई और सुक्खा महाराज नामक आईडी से पोस्ट किया। बताया जा रहा है कि, यह पोस्ट इमरान उर्फ सुक्खा महाराज ने डाली है। फरियादी महावीर ने इस रील का स्क्रीन शॉट पुलिस को दिया।

पुलिस ने बताया कि, महावीर की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी इमरान सुक्खा के विरुद्ध भाारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत प्रकरण दर्ज किया। धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले सुक्खा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्टेशन रोड टीआई स्वराज डाबी के अनुसार आरोपी को न्यायलय में पेश कर उसका रिमांड लिया जाएगा। इमरान उर्फ़ सुक्खा आदतन अपराधी है और उसके विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।


Similar Posts