< Back
छत्तीसगढ़
रायपुर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दौरा, NIT के युवा छात्रों से करेंगे संवाद

 जगदीप धनखड़ 

छत्तीसगढ़

CG NEWS: रायपुर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दौरा, NIT के युवा छात्रों से करेंगे संवाद

Deeksha Mehra
|
21 Jan 2025 9:00 AM IST

Vice President Jagdeep Dhankhar Raipur Visit : रायपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का दौरा करेंगे। इस विशेष एक दिवसीय दौरे में वह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर (National Institute of Technology Raipur) द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का विषय "कल्पनाएं: बेहतर भारत निर्माण की" होगा, जो युवाओं को प्रेरित करने और भविष्य में भारत को एक प्रौद्योगिकीय दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने की दिशा में विचारों का आदान-प्रदान करने का एक मंच प्रदान करेगा।

कार्यक्रम आज शाम 6 बजे से रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Pandit Deendayal Upadhyay Auditorium) में आयोजित होगा, जहां उप राष्ट्रपति स्वयं उपस्थित होकर युवाओं से संवाद करेंगे और उनके विचारों को जानने का अवसर प्राप्त करेंगे। उप राष्ट्रपति का यह दौरा न केवल छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक पल है।

इस कार्यक्रम के पहले NIT रायपुर की ओर से आज सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें NIT के निदेशक डॉ. एन. वी. रमना राव (Dr. N. V. Ramana Rao) और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन डॉ. सुरेश हावरे (Dr. Suresh Haware) ने कार्यक्रम के विषय और उद्देश्य पर जानकारी दी।


Similar Posts