< Back
मनोरंजन
शेफाली के अंतिम संस्कार की कवरेज पर भड़के वरुण, बोले- किसी के दुख को दिखाना क्यों जरूरी; जाह्नवी ने भी किया समर्थन
मनोरंजन

Shefali Jariwala: शेफाली के अंतिम संस्कार की कवरेज पर भड़के वरुण, बोले- किसी के दुख को दिखाना क्यों जरूरी; जाह्नवी ने भी किया समर्थन

Tanisha Jain
|
29 Jun 2025 8:31 PM IST

वरुण धवन ने मीडिया की असंवेदनशील कवरेज पर जताई नाराजगी, जाह्नवी कपूर बोली - आखिरकार किसी ने इस बारे में बात की

Shefali Jariwala: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भले ही आमतौर पर सोशल मीडिया पर कम ही अपनी राय रखते हों, लेकिन इस बार उन्होंने एक संवेदनशील मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की है। हाल ही में वरुण ने किसी के निधन और अंतिम संस्कार को लेकर की जाने वाली मीडिया की असंवेदनशील कवरेज पर गहरी नाराजगी जाहिर की है।

ये रिएक्शन ऐसे समय आया है जब हाल ही में 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हुआ और अगले दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मीडिया द्वारा किए गए कवरेज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें शेफाली के पति और परिवार को रोते-बिलखते देखा गया।

वरुण धवन ने इंस्टा पर दी प्रतिक्रिया


वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर लिखा,“एक बार फिर से मीडिया ने किसी की मौत को बेहद असंवेदनशील तरीके से कवर किया है। मुझे नहीं समझ आता कि किसी के दुख को क्यों कवर करना जरूरी है। सभी लोग बहुत असहज नजर आ रहे है। इससे किसी को क्या फायदा होता है? मेरी मीडिया से रिक्वेस्ट है कि कोई भी अपनी अंतिम यात्रा को इस तरह कवर होते हुए नहीं देखना चाहेगा।”

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण ने अपनी इस पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर ब्रोकन हार्ट इमोजी के साथ भी शेयर किया, जिससे साफ है कि वे इस घटना से बेहद दुखी है।

जान्हवी कपूर ने किया वरुण की बात का समर्थन


वरुण की इस पोस्ट को एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। उन्होंने लिखा,“आखिरकार किसी ने इस बारे में बात की” जान्हवी का ये रिएक्शन दिखाता है कि इंडस्ट्री में कई लोग वरुण की इस बात से पूरी तरह सहमत है।

पहले पारस छाबड़ा भी हुए थे नाराज


इससे पहले एक्टर पारस छाबड़ा भी मीडिया की कवरेज को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके है। उन्होंने शेफाली के पति पराग त्यागी को लेकर वायरल खबरों और ट्रोलिंग पर गुस्सा जाहिर किया था।

वरुण धवन का यह स्टैंड सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रहा है। फैंस का कहना है कि यह बात लंबे समय से कही जानी चाहिए थी।

Similar Posts