< Back
वाराणसी
IIT-BHU में छात्रा के जबरन कपड़े उतरवाए, विरोध में हजारों छात्र सड़क पर उतरे
वाराणसी

IIT-BHU में छात्रा के जबरन कपड़े उतरवाए, विरोध में हजारों छात्र सड़क पर उतरे

स्वदेश डेस्क
|
2 Nov 2023 3:11 PM IST

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर गुरुवार को छात्रों के धरना प्रदर्शन से गर्म रहा। आईआईटी बीएचयू के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने परिसर स्थित राजपुताना चौराहे पर जमकर धरना प्रदर्शन किया। साथी छात्रा के जबरन कपड़े उतरवाने और उसकी तस्वीरें खींचने के विरोध में उग्र प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोपी दबंग युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि पीड़ित छात्रा के साथ मारपीट करके उसका मोबाइल भी दबंग युवकों ने छीन लिया।


आईआईटी बीएचयू की बीटेक द्वितीय वर्ष की एक छात्रा अपने सहपाठी मित्र के साथ बुधवार की देर रात परिसर में घूम रही थी। इसी दौरान कृषि संस्थान के पास कुछ बाहरी युवकों ने दोनों को घेर लिया। युवकों ने छात्रा के साथी को पीटते हुए अलग कर छात्रा के साथ छेड़खानी की। उसके कपड़े उतरवा दिए और तस्वीरें खींचने के बाद दोनों को धमकाते हुए छात्रा का मोबाइल छीन कर चले गए। दंबगों युवकों के जाने के बाद छात्रा एक प्रोफेसर के आवास पर गई और उन्हें घटना की जानकारी दी। प्रोफेसर ने छात्रा को सुरक्षाकर्मियों के साथ छात्रावास भिजवाया। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी साथी छात्रों को हुई तो वे लामबंद होकर दो हजार से अधिक की संख्या में धरने पर बैठ गए। छात्रों ने विवि प्रशासन से मांग की है कि रात में परिसर में बाहरी वाहन पर रोक लगाई जाए। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। भविष्य में किसी भी ऐसी घटना दोबारा न हो। आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर लंका पुलिस ने अज्ञात बुलेट सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Similar Posts