< Back
वाराणसी
वाराणसी: जागरुकता अभियान के साथ बरेका में 396 को लगाया कोविड वैक्सीन
वाराणसी

वाराणसी: जागरुकता अभियान के साथ बरेका में 396 को लगाया कोविड वैक्सीन

Swadesh Lucknow
|
10 May 2021 9:20 PM IST

महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा चिकित्सीय व्यवस्था, टीकाकरण एवं जन जागरूकता अभियान की लगातार समीक्षा की जा रही है। बरेका में विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों से टीका लगवाने की अपील की जा रही है।

वाराणसी: महाप्रबंधक अंजली गोयल के नेतृत्व में बेरका में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को टीकाकरण केंद्र में 396 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद बीएलडब्ल्यू का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार टीकाकरण केंद्र, कर्मचारी क्लब पर पहुचकर टिका लगवाया।

महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा चिकित्सीय व्यवस्था, टीकाकरण एवं जन जागरूकता अभियान की लगातार समीक्षा की जा रही है। बरेका में विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों से टीका लगवाने की अपील की जा रही है।

बरेका में सोमवार को रेलवे के 60 तथा नॉन रेलवे के 209 लाभार्थीयो सहित कुल अब तक 12919 पात्र लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई,जबकि दूसरी डोज रेलवे के 108 तथा नॉन रेलवे के 19 लाभार्थीयो सहित कुल 5840 लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया गया।

जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने रेल कर्मचारियों से अपील की है कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक 45 वर्ष से कम या 45 वर्ष से अधिक है वह लोग इस टीकाकरण महाअभियान में शामिल होकर कोविड संक्रमण की चेन को तोड़े और अपना टीकाकरण कराकर कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचे। साथ ही टीकाकरण को कराने के बाद भी लोग मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते रहे।

Similar Posts