< Back
वाराणसी
Gyanvapi

ASI ने कोर्ट को नहीं सौंपी सर्वे रिपोर्ट

वाराणसी

ज्ञानवापी परिसर मामले में टली सुनवाई, ASI ने सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए मांगा समय

स्वदेश डेस्क
|
28 Nov 2023 5:54 PM IST

वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट पेश करने के लिए एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने जिला न्यायालय से तीन सप्ताह का और समय मांगा है। मंगलवार को एएसआई के अधिवक्ता ने इसके लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। इस मामले में जिला अदालत बुधवार को निर्णय देगी। इसके पहले बीते 17 नवम्बर को एएसआई के अधिवक्ता ने 15 दिन का समय देने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था।

इस पर न्यायालय ने रिपोर्ट जमा करने के लिए 10 दिन का समय ही दिया था। आज 28 नवम्बर को एएसआई को न्यायालय में सर्वे कर रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सौंपना था। रिपोर्ट समय से पूरा न होने पर एक बार फिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने न्यायालय से 21 दिन का और समय मांगा है। एएसआई का तर्क है कि ज्ञानवापी में हुए सर्वे की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं है। सर्वे में इस्तेमाल किए गए अत्याधुनिक ग्राउंड पेनीट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीक के आंकड़ों को रिपोर्ट में शामिल करने में समय लग रहा है।

Related Tags :
Similar Posts