< Back
वाराणसी
अजय देवगन बेटे युग के साथ पहुंचे वाराणसी, काशी-विश्वनाथ के किए दर्शन
वाराणसी

अजय देवगन बेटे युग के साथ पहुंचे वाराणसी, काशी-विश्वनाथ के किए दर्शन

स्वदेश डेस्क
|
5 Dec 2022 7:14 PM IST

वाराणसी ।बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने बेटे युग देवगन के साथ काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई है। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने इस दौरान बाबा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक कर पूजा अर्चना की। रविवार शाम को बिना किसी तामझाम के बाबा विश्वनाथ के दरबार में गंगा द्वार से पहुंचे अभिनेता देवगन ने आराम से बेटे के साथ दर्शन किया और अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ लौट गये।

अभिनेता अजय देवगन फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस पहुंचे हैं। रामनगर सहित शहर के कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग होनी है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले अभिनेता अजय देवगन 25 नवम्बर को भी बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे। खिड़किया घाट से रामनगर किले तक अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उन्होंने लोकेशन देखी थी। इसके बाद अस्सी घाट से बजड़े (बड़ी नाव) पर सवार होकर श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और बाबा के दर्शन पूजन किए। टीम के साथ पहुंचे अजय देवगन ने शहर में कई स्थानों पर शूटिंग की लोकेशन भी देखी। इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन भी स्वीकार किया था। दरबार में दर्शन पूजन के बाद उन्होंने कहा कि बनारस आकर जैसा सभी को लगता है, वैसा मुझे भी लग रहा है, हर-हर महादेव।

Similar Posts