
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की इंग्लैंड में पहली परीक्षा, इस दिन करेंगे डेब्यू
|𝐕𝐚𝐢𝐛𝐡𝐚𝐯 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐯𝐚𝐧𝐬𝐡𝐢 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐡𝐢𝐬 𝐛𝐢𝐠 𝐝𝐞𝐛𝐮𝐭 𝐨𝐧 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐢𝐬𝐡 𝐬𝐨𝐢𝐥: लीड्स में मिली हार ने करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। हर किसी को टीम इंडिया की जीत तय लग रही थी। वहीं इंग्लैंड ने 5 विकेट से मुकाबला छीन लिया। अब उस हार की भरपाई करने की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी के कंधों पर है। इंग्लैंड की ज़मीन पर वह अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसकी तारीख तय हो चुकी है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि वैभव का बल्ला लीड्स के घावों को भर देगा।
अंडर-19 सीरीज से होगा आगाज़
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी अब इंग्लैंड में अपना पहला मैच खेलने को तैयार हैं। पहले ऐसा माना जा रहा था कि वह सीनियर टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन उनका डेब्यू 27 जून को अंडर-19 मुकाबले से होगा। दरअसल, भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। यह मुकाबला शुभमन गिल की कप्तानी वाली सीनियर टीम के अगले टेस्ट (2 जुलाई) से पहले होगा, जिससे साफ है कि वैभव का अंतरराष्ट्रीय सफर जून के आखिरी हफ्ते से शुरू हो जाएगा।
होव के मैदान पर पहला मुकाबला
वैभव सूर्यवंशी के लिए इंग्लैंड दौरा कई मायनों में खास होने वाला है। यह उनका पहला इंग्लैंड दौरा है। पहली बार वह वहां की धरती पर खेलते नजर आएंगे। भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड के होव मैदान पर खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां भारत की किसी भी टीम ने अब तक सिर्फ एक बार खेला है। 1999 वर्ल्ड कप में भारत को यहां साउथ अफ्रीका से हार मिली थी।
वैभव सूर्यवंशी के सामने दोहरी चुनौती
वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में अपने डेब्यू को खास बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। होव के मैदान में 24 जून को खेले गए प्रैक्टिस मैच में उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 130 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। आमतौर पर वैभव संयमित खेल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस पारी से उन्होंने यह जरूर दिखा दिया कि ज़रूरत पड़ने पर आक्रामक अंदाज भी अपना सकते हैं। अब जब 27 जून से वनडे सीरीज शुरू हो रही है, तो उम्मीद की जा रही है कि वैभव अपनी डेब्यू इनिंग को यादगार बनाकर इंग्लैंड की जमीन पर एक नई शुरुआत करेंगे।