< Back
अन्य
अम्बेडकरनगर: कोरोना काल में रक्तदान कर युवाओं ने पेश की मिसाल
अन्य

अम्बेडकरनगर: कोरोना काल में रक्तदान कर युवाओं ने पेश की मिसाल

Swadesh Lucknow
|
8 May 2021 6:03 PM IST

कोरोनासंकट के बीच रक्तदानियों की अनिच्छा व भय के कारण खाली पड़े रक्तकोष से चिंतित जनपद के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में युवान फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर आयोजित कर मानवता की मिसाल पेश किया।

अम्बेडकरनगर: कोरोनासंकट के बीच रक्तदानियों की अनिच्छा व भय के कारण खाली पड़े रक्तकोष से चिंतित जनपद के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में युवान फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर आयोजित कर मानवता की मिसाल पेश किया। शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस रक्तदान शिविर में चार युवाओं ने किया है।

मौके पर शिविर संयोजक विवेकानंद व यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्ता ने कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु को रोका जा सकता है। इस अवसर पर महिला रक्तदानी के रूप में रोली यादव ने स्वयं पहली बार रक्तदान करते हुए महिलाओं से रक्तदान में आगे आने की अपील की।

स्वयं 18वीं बार रक्तदान करते हुए यूथ आइकॉन एवं विवेकानंद यूथ अवार्ड प्राप्त युवा प्रवीण गुप्ता ने कहा कि सभी स्वस्थ लोगों को नियमित रूप से रक्तदान में सहभाग करना चाहिए, इससे शरीर में नई ऊर्जा का प्रवाह भी होता है।

शिविर में कुल 08 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से फिट पाए गए रोली यादव (पहली बार), अजय सिंह यादव (दूसरी बार), शिवम यादव (पहली बार), प्रवीण गुप्ता (18वीं बार) ने रक्तदान किया।

मौके पर शशिलता यादव, संजय यादव, नवीन दीक्षित, सन्तोष मिश्र, राजकुमार, आदर्श राजभर, दीपक नाग, रमेश, निशा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Similar Posts