< Back
अन्य
तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा
अन्य

तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा

स्वदेश डेस्क
|
25 Jan 2022 6:41 PM IST

बांदा। पैलानी पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर तथा 2 जिंदा कारतूस के साथ 33 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाँदा के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन, सीओ सदर के कुशल पर्यवेक्षण व पैलानी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र अपने सहयोगी कांस्टेबल मो इकरार तथा रंजीत यादव के साथ मे थाना क्षेत्र के सिन्धनकला मोड़ के पास में चैकिंग के दौरान एक युवक के पास में एक अदद अवैध 315 बोर का तमंचा, 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम कल्लू उर्फ सतेंद्र सिंह पुत्र रणधीर सिंह उम्र 33 साल निवासी ग्राम सिंधनकला थाना पैलानी जनपद बांदा बताया। जिसके सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 36/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पैलानी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकडे गए आरोपी कल्लू उर्फ सतेंद्र सिंह के पास एक अदद अवैध 315 बोर का तमंचा व 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

Similar Posts