< Back
अन्य
योगगुरु बाबा रामदेव ने किया मतदान, कहा- हिजाब कभी चुनावी मुद्दा नहीं हो सकता
अन्य

योगगुरु बाबा रामदेव ने किया मतदान, कहा- हिजाब कभी चुनावी मुद्दा नहीं हो सकता

स्वदेश डेस्क
|
14 Feb 2022 3:46 PM IST

हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बाबा सुबह ही अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ मतदान करने पहुंचे। कनखल के दादूबाग स्थित मतदान केंद्र पर बाबा ने मतदान किया।

मतदान के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि मेरा वोट राष्ट्र के नाम है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकले। राष्ट्रहित में मतदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और वोट करोगे तो देश बचेगा, लोकतंत्र मजबूत होगा। हमें अपने अधिकार मिलेंगे, गरीबी, बेरोजगारी खत्म होगी।बाबा ने कहा कि मतदान अनिवार्य करने के लिए कानून बने, मगर कानून नहीं बना फिर भी अनिवार्य रूप से लोग घरों से बाहर निकले और मतदान जरूर करें।

हिजाब प्रकरण पर बाबा ने कहा कि देश बहुत आगे निकल चुका है। ओवैसी साहब 18वीं सदी की बात कर रहे हैं कि वोट करने जाए तो हिजाब पहन कर जाएं। बाबा ने कहा कि कोई हिजाब पहने या न पहनें, टोपी पहने या न पहनें, जनेऊ, सिखा रखे तो ठीक नहीं रखे तो ठीक, दाढ़ी मूंछ रखे या कटवा लें, लेकिन देश का न कटने बिकने दे, देश आगे है ना ये छोटी छोटी बातें हैं। हिजाब कभी भी चुनाव का मुद्दा नहीं हो सकता। तमाम तरह के साम्प्रदायिक और धार्मिक मुद्दे हैं, लेकिन देश सबसे बड़ा है, देश के लिए वोट करें।

Similar Posts