< Back
अन्य
बहराइच: तेज धूप भी नहीं रोक सकी मतदाताओं के पांव, जमकर किया मतदान
अन्य

बहराइच: तेज धूप भी नहीं रोक सकी मतदाताओं के पांव, जमकर किया मतदान

Swadesh Lucknow
|
9 May 2021 7:48 PM IST

चिलचिलाती तेज धूप भी मतदाताओं के पांव नहीं रोक सकी। सभी स्थानों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह नजर आया।

बहराइच/मिहींपुरवा। जिले के सात विकास खंडों में 9 मतदान केंद्रों पर रविवार को पुनर्मतदान गहमागहमी के बीच हुआ। चिलचिलाती तेज धूप भी मतदाताओं के पांव नहीं रोक सकी। सभी स्थानों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह नजर आया।

जिले के विशेश्वरगंज, मिहींपुरवा, कैसरगंज, शिवपुर, चितौरा, फखरपुर और महसी में रविवार को पुनर्मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया। मिहींपुरवा विकासखंड के ग्राम सभा मोतीपुर के ग्राम प्रधान प्रत्याशी मोहम्मद उमर की मृत्यु से यहां का चुनाव स्थगित हो गया था।

मोतीपुर के चुनाव में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह नजर आया। 83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियो में बंद हो चुका है I

इसी तरह विषेशरगंज के पुरैना में भी रिकॉर्ड मतदान हुआ। अन्य स्थानों पर भी मतदाता उत्साहित नजर आए। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर मतगणना 11 मई को होगी।

Similar Posts