< Back
अन्य
बांदा में फर्जी बैनामा पर पीड़ित ने लगाई एसपी से गुहार, जांच के दिए निर्देश
अन्य

बांदा में फर्जी बैनामा पर पीड़ित ने लगाई एसपी से गुहार, जांच के दिए निर्देश

स्वदेश डेस्क
|
4 March 2022 6:09 PM IST

बांदा। शहर के सिविल लाइंस निवासी अंजना पत्नी सुरेश कुमार गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। दिए शिकायती पत्र में कहा कि मौजा महोतरा परगना तहसील अतर्रा में गाटा नंबर- 33, रकबा 2.1040 हेक्टेयर का 1/2 आबादी भूमि की मालिक दाखिल काबिज है।17 फरवरी 22 को मुन्नू पुत्र भोला व नंदकिशोर भूरा पुत्रगण इंद्रपाल व भग्गो पत्नी इंद्रपाल कौम आरख निवासी ग्राम महोतरा थाना अतर्रा ने तहसील अतर्रा में उप निबंधक से तालमेल बनाकर दिलीप कुमार द्विवेदी पुत्र रामस्वरूप द्विवेदी ब्राह्मण निवासी स्वराज कॉलोनी गली नंबर-5 तहसील बांदा व पुनीत पांडेय, राजेशचंद्र पांडे निवासी ग्राम खमसरा गोतनी उपरहार प्रतापगढ़ के नाम हमारी तथा मेरे पति दोनों के हिस्से की जमीन फर्जी तरीके से हमारे साथ धोखाधड़ी कर छल कपट करके बैनामा करा दिए हैं।

विक्रेतागण-क्रेता गण दोनों ने हमें धोखा देकर हमारी पूरी भूमि फर्जी तरीके से बैनामा कर लिए हैं। मुझे गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी है जबकि न्यायालय चकबंदी अधिकार अधिकारी अतर्रा बाद वाद संख्या 162 नियम जो आंशिक के यहां तथा परगना तक आदेश 13 निस्तारण यथास्थिति हाय न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर फर्जी बैनामा करा दिया गया है इसलिए क्रेता गण, विक्रेता गण, गवाह पुष्पेंद्र कुमार पांडेय पुत्र सीताराम पांडेय निवासी तिलक नगर अतरा,र् शंकर सिंह पुत्र हरिराम कुशवाहा निवासी अतर्रा की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं।

Related Tags :
Similar Posts