< Back
अन्य
चुनाव के लिए आने वाली फोर्स के ठहराने के स्थानों का किया गया सत्यापन
अन्य

चुनाव के लिए आने वाली फोर्स के ठहराने के स्थानों का किया गया सत्यापन

स्वदेश डेस्क
|
7 Jan 2022 7:13 PM IST

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में चुनाव की समस्त तैयारियों तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक क्षेत्र में उतर कर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सीआरपीएफ के ठहरने के स्थानों व बूथों का भौतिक सत्यापन किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र के नगर पालिका इण्टर कॉलेज, खानका इण्टर कॉलेज, डी0ए0वी इण्टर कॉलेज, सरस्वती इण्टर कॉलेज, राजादेवी डिग्री कॉलेज आदि का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरुप समस्त तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाये । सीएपीएफ के ठहरने वाले स्थानों पर जल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं को भली प्रकार से देख लिया जाये तथा जो भी कमियां हो उन्हें दूर करने के लिए सम्बन्धित विभागों से पत्राचार किया जाए ।

Related Tags :
Similar Posts