< Back
अन्य
डीह सीएचसी का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया निरीक्षण
अन्य

डीह सीएचसी का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया निरीक्षण

Swadesh Lucknow
|
28 May 2021 10:36 PM IST

स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को डीह सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल की साफ सफाई देखकर खुश हुई और कोविड 19 के मरीजों की जानकारी ली। सीएचसी में आक्सीजन प्लांट तथा चिकित्सीय उपकरण के खरीद के लिए 20 लाख रुपए अपनी निधि से देने की बात कही।

रायबरेली: केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को डीह सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल की साफ सफाई देखकर खुश हुई और कोविड 19 के मरीजों की जानकारी ली। सीएचसी में आक्सीजन प्लांट तथा चिकित्सीय उपकरण के खरीद के लिए 20 लाख रुपए अपनी निधि से देने की बात कही।

शुक्रवार देर शाम बिना प्रोटोकॉल के दो गाड़ियों से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी डीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची तो सांसद को देखकर चिकित्सक दंग रह गये। सांसद स्मृति ईरानी अस्पताल के अंदर जाकर साफ सफाई देखकर खुश हुई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ तारिक इकबाल को थैंक्यू बोला। सांसद ने प्रभारी चिकित्साधिकारी से क्षेत्र में कितने लोगों को कोविड हुआ और कितने ठीक हुए इसकी जानकारी ली। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि 15320 एंटीजन किट से ,2537 आरटीपीसीआर से जांच की गई। 291 मरीज कोविड के पाज़िटिव मिले। 266 ठीक हुए। 11 मरीज होम क्वांर टाइम है।

सांसद ने अस्पताल के बाहर गार्डेन देखकर गदगद हुई। सांसद ने अपनी निधि से तीस बेड का आक्सीजन प्लांट व चिकित्सीय उपकरण की खरीद के लिए बीस लाख रुपये देने की बात कही। सांसद ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से फोन पर बात कर तत्काल प्रभाव से करवाने को कहा। उन्होंने से उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा से आक्सीजन प्लांट बनने के लिए अस्पताल परिसर में जगह चिंहित कराकर कार्य पर नजर रखने को कहा। इस मौके पर ब्लाक नोडल अधिकारी रामबरन रावत,अजय सिंह मदन लाल चौधरी आदि मौजूद थे।

Similar Posts