< Back
अन्य
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने डाला वोट, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे मतदान केंद्र
अन्य

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने डाला वोट, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे मतदान केंद्र

स्वदेश डेस्क
|
23 Feb 2022 5:22 PM IST

लखीमपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। तिकोनिया हिंसा के बाद से उनका भी बूथ भी संवेदनशील माना जा रहा था।

तिकोनिया हिंसा मामले के बाद से संवेदनशील माने जा रहे क्षेत्र और अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनबीरपुर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान यहां पर स्थानीय मीडिया सहित राष्ट्रीय मीडिया भी मौजूद थी, जिसने अजय से बात करने की कोशिश की परंतु वह मीडिया से बात किए बगैर ही वहां से निकल गए।

विदित हो कि तिकुनिया हिंसा में अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं, जिससे लेकर क्षेत्र में खासी नाराजगी है। इसी नाराजगी को देखते हुए अजय मिश्र टेनी की सुरक्षा सहित उनके बूथ की सुरक्षा को भी चाक-चौबंद किया गया था।

Similar Posts