< Back
अन्य
बहराइच: कोरोना की वजह से मैलानी रेल प्रखंड पर ट्रेन संचालन आज से बन्द
अन्य

बहराइच: कोरोना की वजह से मैलानी रेल प्रखंड पर ट्रेन संचालन आज से बन्द

Swadesh Lucknow
|
30 April 2021 5:19 PM IST

कोरोना महामारी की दूसरी लहर लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। ऐसे में बहराइच- मैलानी रेल प्रखंड पर संचालित ट्रेनों को एक बार फिर रेलवे ने बंद करने का निर्णय लिया है।

बहराइच/बिछिया: कोरोना महामारी के कहर के चलते रेल विभाग ने मैलानी-बहराइच रेल प्रखंड पर चल रही मीटर गेज ट्रेनों के संचालन पर एक बार पुनः रोक लगा दी है, 01 मई से मैलानी-बहराइच रूट की ट्रेन 29 मई तक के लिए रेलवे ने बंद करने की घोषणा की है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। ऐसे में बहराइच- मैलानी रेल प्रखंड पर संचालित ट्रेनों को एक बार फिर रेलवे ने बंद करने का निर्णय लिया है।

रेलवे कंट्रोल रूम से मिले आदेश के मुताबिक शनिवार एक मई से ट्रेन संचालन बन्द हो जायेगा। रेलवे ने समूचे भारत मे कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रामण के मद्देनजर यह फैसला लिया है। मैलानी से चलकर बहराइच जाने वाली ट्रेन के अचानक बन्द होने की खबर से बिछिया रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले दैनिक यात्री निराश दिखे। यही हाल हाल में अन्य स्टेशन के दैनिक यात्रियों का रहा।

गौरतलब हो की 2 माह पूर्व कोरोना की वजह से बहराइच मैलानी रेल प्रखंड पर लगभग साल भर बाद ट्रेन का संचालन शुरु हुआ था और सिर्फ मार्च व अप्रैल माह में ही ट्रेन चल पायी। कोरोना के बढ़ते कहर ने अचानक ट्रेन की रफ्तार पर फिर ब्रेक लगा दिया है।

Similar Posts