< Back
अन्य

अन्य
सिद्धार्थनगर: मतगणना के चलते एनएच-730 पर आवागमन रहा बाधित, पैदल ही गए दूल्हा व बाराती
|2 May 2021 6:29 PM IST
जनपद के बढ़नी ब्लॉक में मतगणना केंद्र श्रीबृजेश्वरी इंटर कॉलेज घरुआर पर बनाया गया था जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 730 से बिल्कुल लगा हुआ है जिसके चलते रविवार को लॉकडाउन के दिन राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
सिद्धार्थनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के चलते रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बन्द रहा जिसके चलते सहालग व शादी-ब्याह से जुड़े लोगों को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी। जनपद के बढ़नी ब्लॉक में मतगणना केंद्र श्रीबृजेश्वरी इंटर कॉलेज घरुआर पर बनाया गया था जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 730 से बिल्कुल लगा हुआ है जिसके चलते रविवार को लॉकडाउन के दिन राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के हरिहरपुर से शादी के लिए आये दूल्हे सुनील ने बताया कि मतगणना के चलते एनएच-730 पर वाहनों का आवागमन बन्द रहने से पड़ोसी जनपद के मालदा गांव तक पैदल जा रहे हैं। एनएच पर आवागमन बाधित रहने पर महिलायें व बच्चे पैदल ही आते जाते दिखाई दिए।