< Back
अन्य
नकली घी बनाते पकड़ा गया व्यापारी, टीम ने किया गिरफ्तार
अन्य

नकली घी बनाते पकड़ा गया व्यापारी, टीम ने किया गिरफ्तार

स्वदेश डेस्क
|
21 Jan 2022 6:56 PM IST

तीन माह पहले भी पकड़ा गया था व्यापारी तब टीम ने सुलझा लिया था मामला

बांदा। जितना दूध का उत्पादन जिले में नहीं होता उससे अधिक दूध से बनने वाली उप सामग्री घी, खोवा आदि की बिक्री हो रही है। इस काले जादू को लेकर आए दिन यहां कई प्रकार की चर्चाओं के साथ सवाल खड़े होते हैं लेकिन भर्राशाही के इस खेल में कार्यवाही करने के नाम पर प्रशासनिक स्तर पर कम कदम ताल की जाती है।


शुक्रवार को देशी घी के नाम पर चलायी जाने वाली शहर मुख्यालय के अंदर स्थित अर्दली बाजार-कटरा आर्य कन्या इंटर कालेज के पीछे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में सहयोगी नागेश, एमपी सिंह, सौरभ उत्तम व पुलिस ने छापा मारकर एक झूठे कारोबार का पर्दाफाश कर दिया। महज एक दुकान में कई क्विंटल घी बरामद किया गया है। अब उसे जांच के लिए भेज दिया गया है।

छापामार टीम ने बताया कि व्यापारी राकेश कुमार गुप्ता यह व्यवसाय कई साल से करता था। बताया जा रहा है कि बीते तीन माह पहले भी यह व्यापारी पकड़ा गया था उक्त व्यापारी पर ले-देकर मामला सुलटाने की बात कही जा रही है। अब पुनः शिकायत मिलने पर यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि शहर में चलने वाली ऐसी अन्य दुकानों में भी छापामार कार्यवाही की जाएगी।

Related Tags :
Similar Posts