< Back
अन्य
तिंदवारी व सदर प्रत्याशी प्रथम आगमन पर मंदिर में टेका मत्था
अन्य

तिंदवारी व सदर प्रत्याशी प्रथम आगमन पर मंदिर में टेका मत्था

स्वदेश डेस्क
|
29 Jan 2022 10:06 PM IST

बांदा। काफी दिनों से बजी चुनावी रणभेरी में प्रत्याशियों की दावेदारी और टिकट को लेकर प्रत्याशा का दौर शनैः-शनैः समाप्त होता जा रहा है। हालांकि अभी तक जिले की चारो विधानसभाओं में कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन तिंदवारी विधानसभा में भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे रामकेश निषाद को टिकट आवंटित कर क्षेत्र में कौतूहल मचा दिया है। यहां पर भाजपा से विधायक रहे ब्रजेश प्रजापति ने भाजपा का दामन छोड़कर सपा में साइकिल की सवारी करने का अधिकार पाया है।

बसपा से जयराम सिंह को पहले ही उम्मीदवार बनाकर भेजा गया था। शनिवार को प्रत्याशिता हथियाने के बाद प्रथम आगमन पर शहर के श्रीसंकटमोचन मंदिर में भाजपा जिलाध्यक्ष व तिंदवारी से घोषित प्रत्याषी रामकेश निषाद ने माथा टेककर चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया। वहीं समाजवादी पार्टी की सदर सीट से प्रत्याशी मंजुला सिंह ने मवई बुजुर्ग के बरमबाबा हनुमान मंदिर पहुंचकर शीश नवाया। वहीं आम आदमी पार्टी से सदर विधानसभा सीट से विनय कुमार गुप्ता के प्रत्याशी होने का दावा आप के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने की है।

Similar Posts