< Back
अन्य
एसपी ने बैठक कर नोडल अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश
अन्य

एसपी ने बैठक कर नोडल अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश

स्वदेश डेस्क
|
6 Jan 2022 9:46 PM IST

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों व नोडल उप निरीक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने क्रिटिकल तथा वर्नेबल गांव का भ्रमण कर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही के दिए निर्देश दिए। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियों को हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों, जिला बदर अपराधियों व अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों चुनाव, नोडल उप निरीक्षकों व नोडल बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों तथा नोडल उपनिरीक्षकों को आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों, जिला बदर अभियुक्तों तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। समस्त क्षेत्राधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी 20 बिंदु के रजिस्टर को जल्द से जल्द तैयार कर लें तथा अपने क्षेत्र में फोर्स के टिकने का स्थान व बूथों का भौतिक सत्यापन जल्द से जल्द पूरा कर लें।

Related Tags :
Similar Posts