< Back
अन्य
बांदा : सुरक्षाबलों ने गश्त कर सुरक्षित मतदान का दिया भरोसा
अन्य

बांदा : सुरक्षाबलों ने गश्त कर सुरक्षित मतदान का दिया भरोसा

स्वदेश डेस्क
|
17 Jan 2022 7:15 PM IST

बांदा/कालिंजर। कालिंजर कस्बे में आज कालिंजर पुलिस व केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने गश्त कर लोगों को सुरक्षित मतदान का भरोसा दिलाया। वहीं गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कालिंजर श्याम प्रताप पटेल माइक से कस्बे के लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करते दिखे साथ में यदि किसी व्यक्ति द्वारा लालच एवं डराया धमकाया जाए तो तुरत पुलिस को जानकारी दे।

गश्त के दौरान क्षेत्राधिकार नरैनी नितिन कुमार साथ में रहे। वहीं आज कालिंजर थाना क्षेत्र के सढ़ा, छतैनी, बहादुरपुर, कटरा कालिंजर, गुढा कला में गश्त किया गया। गश्त के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के हाथों में पोस्टर लिए हुए थी। जिनमें कोराना नियमों का पालन करते हुए मतदान करनूल के लिए लोगों को संदेश दिया गया।

Related Tags :
Similar Posts