< Back
अन्य
चुनाव के मौके पर उठायी सड़क निर्माण की मांग, टांगा बैनर किया प्रदर्शन
अन्य

चुनाव के मौके पर उठायी सड़क निर्माण की मांग, टांगा बैनर किया प्रदर्शन

स्वदेश डेस्क
|
10 Feb 2022 8:55 PM IST

बांदा। तिंदवारी विधानसभा के झंझरी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो ..... नहीं का नारा लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में आवाज उठाई है। प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री देने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों को 2 किलोमीटर तक का सफर सही से तय करने के लिए गंतव्य दूरी तक लगभग 15 किलोमीटर तक चक्कर लगाना पड़ता है वैसे तो झंझरी ग्राम पंचायत विकासखंड जसपुरा कार्यालय से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है लेकिन वहां के रहने वालों को जसपुरा तक आने के लिए लगभग 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।

जिससे उनका समय एवं पैसा दोनों बर्बाद होता है। यह वही झंझरी गांव है जहां के रहने वाले वर्तमान राज्यसभा सांसद सपा के कद्दावर नेता एवं तीन बार विधानसभा का तथा दो बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले विशंभर प्रसाद निषाद का गांव भी है। झंझरी एवं झंझरी पुरवा मिलाकर यह एक ग्राम पंचायत बनाई गई है। जहां पर लगभग एक हजार जनसंख्या व 682 वोटर है झंझरी ग्राम में। झंझरी पुरवा की जनसंख्या वोटर तथा और अरखन डेरा की अलग है ।गांव के रहने वाले विजय पाल सिंह चौहान ने बताया झंझरी एवं जसपुरा को जोड़ने वाला रास्ता ना बना होने के कारण उनको किसी भी काम से आने जाने के लिए झंझरी पुरवा होते हुए जाना पड़ता है जो लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्रामीण ग्रामीणों ने आरोप लगाया यदि रास्ता बन जाता है तो उनका पैसा और समय दोनों बचेगा।

Similar Posts