< Back
अन्य
रानीपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
अन्य

रानीपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

Swadesh Digital
|
25 Nov 2020 1:35 PM IST

बहराइच। रानीपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।

एसपी मिश्रा ने बताया कि रानीपुर थानाध्यक्ष श्याम देव चौधरी को सूचना मिली कि रामपुर खास मार्ग पर किसी संदिग्ध की गतिविधियां देखी गई हैं। यह जानकारी अफसरों को देकर एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ पयागपुर नरेश सिंह के पर्यवेक्षण में दरोगा जीतेन्द्र वर्मा, हेड कांस्टेबल जय सिंह यादव, सिपाही अरविंद कुमार को गिरफ्तारी के लिए भेजा। पुलिस ने नउनिया पुल के पास एक संदिग्ध को रोककर तलाशी ली। युवक के पास से एक तमंचा 12 बोर, दो कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान निंदूरा के मजरे मनबोधपुरवा निवासी खुशीराम के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Similar Posts