< Back
अन्य
नरैनी में बीडीसी सदस्यों की बैठक में निर्माण कार्यों के जमा हुए प्रस्ताव
अन्य

नरैनी में बीडीसी सदस्यों की बैठक में निर्माण कार्यों के जमा हुए प्रस्ताव

स्वदेश डेस्क
|
4 Jan 2022 7:38 PM IST

बांदा/नरैनी। विकास खंड नरैनी में क्षेत्र पंचायत की बैठक में गांव से आये बीडीसी सदस्यों ने आधा सैकड़ा नये विकास कार्यों का प्रस्ताव दिया। खंड विकास अधिकारी ने पुराने कार्यों का लेखा जोखा पढ़कर सदन को सुनाया ।

ब्लॉक संगोष्ठी भवन में ब्लॉक प्रमुख मनफूल सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिखितवारा गांव के बीडीसी नरेंद्र वर्मा ने गांव मे श्मशान घाट की सीसी रोड सहित गांव मे कई मार्ग बनवाने की मांग की है वहीं बसराही के बीडीसी सदस्य देवेंद्र प्रसाद ने श्मशान घाट की व शांती देवी बीडीसी तुर्रा ने गाँव मे टूटे हुये हैंडपम्प की मरम्मत की माँग की है। सावित्री देवी बीडीसी सदस्य चंदौर की सीसी रोड बनवाने की मांग सहित लगभग 60 नये विकास कार्यों की मांग की गई हैं। संचारी रोग प्रभारी रामकिशोर वर्मा क्षय रोग, हैजा तथा तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताये। बाल विकास अधिकारी प्रियांशी पटेल ने सदन में मौजूद सदस्यों से कहा कि उनके गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों एवं धात्री महिलाओं की खाद्यान सामग्री का वितरण किया जाता है। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक राजकरन कबीर ने क्षेत्र के सदस्यों को विकास कार्यों पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी योगेन्द्र सिंह सहित गांवों से आये तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। बैठक का संचालन जेई एमआई ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने किया।

Related Tags :
Similar Posts