< Back
अन्य
गुटखा खाने चला गया पीठासीन अधिकारी, 20 मिनट के लिए रुक गया मतदान
अन्य

गुटखा खाने चला गया पीठासीन अधिकारी, 20 मिनट के लिए रुक गया मतदान

स्वदेश डेस्क
|
14 Feb 2022 7:18 PM IST

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के गजरौला में तैनात पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र छोड़कर गुटखा खाने चला गया। इस बीच मतदान बंद रहा। सूचना पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पीठासीन अधिकारी को मतदान केन्द्र से गायब पाया। थोड़ी देर में गुटखा लेकर आये पीठासीन अधिकारी को उप जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी।

तिगरी गांव के जूनियर हाईस्कूल में मतदान केन्द्र बनाया गया है। मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र के तिगरी के जूनियर हाईस्कूल में सुबह से शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था। इस बीच अचानक पीठासीन अधिकारी गायब हो गया। इसलिए मतदान बंद करना पड़ा। लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं ने जब कारण पूछा तब पता चला कि पीठासीन अधिकारी कहीं गये हैं इसलिए वोट नहीं पड़ रहा है। लाइन में लगे मतदाताओं ने उप जिलाधिकारी से पीठासीन अधिकारी के आधे घंटे तक गायब रहने की बात बताई।

Similar Posts