< Back
अन्य
प्रयागराज, बस्ती और वाराणसी में चुनाव कराने को रवाना हुए पुलिस अधिकारी
अन्य

प्रयागराज, बस्ती और वाराणसी में चुनाव कराने को रवाना हुए पुलिस अधिकारी

स्वदेश डेस्क
|
24 Feb 2022 6:27 PM IST

बांदा। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर/चुनाव द्वारा पांचवे, छठे व सातवें चरण के निर्वाचन में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर उन्हें आगामी तिथियों में चुनाव कराने के लिए संबंधित जिलों को रवाना किया है। प्रयागराज, बस्ती और वाराणसी में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस बल गुरुवार दोपहर को रवाना हो गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र 16 पुलिस पार्टियों को पुलिस लाइन से रवाना किया है। इनमें कुल 59 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 681 आरक्षी/मुख्य रूप से शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर/चुनाव द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के पांचवें, छठे व सांतवें चरण के मतदान में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर रवाना किया गया। जनपद से पुलिस बल पांचवें चरण में प्रयागराज, छठे चरण में बस्ती तथा सांतवें चरण में वाराणसी के निर्वाचन में लगाया गया है। जनपद से कुल 16 पार्टियों को रवाना किया गया जिसमें 59 निरीक्षक/उपनिरीक्षक तथा 681 मुख्य आरक्षी/आरक्षी शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने आचरण और व्यवहार को चुनाव के दौरान अच्छा व्यवहार रखेगें। उन्होने पुलिस बल से आशा व्यक्त की कि सभी लोग निष्पक्ष तरीके से चुनाव सकुशल सम्पन्न कराकर वापस लौटेंगे। उन्होने पुलिसकर्मियों को चुनाव सम्पन्न कराकर सकुशल वापसी की शुभकामनाएं दी।

Similar Posts