< Back
अन्य
महोबा में हादसा, पहाड़ का हिस्सा गिरा, तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत
अन्य

महोबा में हादसा, पहाड़ का हिस्सा गिरा, तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत

स्वदेश डेस्क
|
12 March 2024 6:14 PM IST

महोबा। पत्थर उद्योग नगरी कबरई में पहाड़ का एक हिस्सा भरभरा कर गिरने से खदान में काम कर रहे तीन श्रमिकों की दबकर मौत हो गई जबकि आधा दर्जन श्रमिक मलबे में दब गए। हादसा के बाद पहाड़ों में काम कर रहे श्रमिकों में हड़कंप मच गया। श्रमिकों ने हंगामा काटा । पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू का काम शुरू हो गया। और एक के बाद एक तीन शवों को निकाला गया जबकि मलबे में दबे आधा दर्जन श्रमिकों को निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

मंगलवार को पहरा स्थित पहाड़ में श्रमिक सफाई कर रहे थे तभी एकाएक पहाड़ का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। सफाई में लगा एलएनटी चालक 25 वर्षीय धीरु सिंह पुत्र रामविशाल एनएनटी सहित मलबे में दब गया जिसे आनन-फानन में मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके साथ मलबे से निकाले गए 38 वर्षीय राम मिलन पुत्र सीताराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन मौतों से गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हंगामा काटकर सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर खनन का काम कराने के आरोप लगाए है। रेस्क्यू में प्रेमचंद्र कुशवाहा पुत्र रामरतन निवासी ज्योराहा जुझार नगर मप्र, राम फल पुत्र चुन्नू अहिरवार निवासी पहरा के शव निकाले गए जबकि कुलदीप पुत्र संतराम निवासी नहदौरा के मलबा में दबे होने की आशंका के चलते प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

Similar Posts