< Back
अन्य
NIA

NIA ने शाहजहांपुर में छापा मारा

अन्य

NIA ने शाहजहांपुर में छापा मारा, एक युवक गिरफ्तार

स्वदेश डेस्क
|
2 Dec 2023 4:06 PM IST

शाहजहांपुर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश से शाहजहांपुर जिले के बंडा कस्बे में छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए उसको अपने साथ ले गई। एनआईए ने यह कार्रवाई बेंगलुरु में नकली नोटों से जुड़े एक मामले में की है।

एनआईए की टीम ने बंडा थाना क्षेत्र स्थित रामनगर कॉलोनी में रहने वाले विवेक ठाकुर उर्फ आदित्य के घर पर छापा मारा। इस दौरान किसी को बाहर से अंदर और अंदर से बाहर नहीं जाने दिया गया। कार्रवाई के दौरान जांच एजेंसी ने युवक के पास मिले लैपटॉप, मोबाइल सहित कई दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद एनआईए टीम पूछताछ के लिए उसे अपने साथ लेकर गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रारंभिक तौर पर उन्हें जो जानकारी मिली है वो यह है कि बेंगलुरु में नकली नोटों से जुड़े एक मामले में विवेक का नाम सामने आया है। इसी सिलसिले में एनआईए ने यहां पर छापा मारा और विवेक को अपने साथ ले गई है।

Similar Posts