< Back
अन्य
मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को होगा लाभ
अन्य

मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को होगा लाभ

स्वदेश डेस्क
|
20 Nov 2021 1:45 PM IST

लखनऊ। रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 21 नवम्बर से लगाए जाएंगे। 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में 25 नवम्बर से दुर्ग स्टेशन से और 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में नौतनवा स्टेशन से 27 नवम्बर से एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।

इसी तरह से 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में 24 और 26 नवम्बर को दुर्ग स्टेशन से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में 21, 26 और 28 नवम्बर को नौतनवा स्टेशन से अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस में 21 और 23 नवम्बर को दुर्ग स्टेशन से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। जबकि 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 22 और 24 नवम्बर को कानपुर से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

Similar Posts