< Back
अन्य
शिवराज सिंह पहुंचे प्रयागराज, कहा - प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार
अन्य

शिवराज सिंह पहुंचे प्रयागराज, कहा - प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार

स्वदेश डेस्क
|
31 Jan 2024 7:29 PM IST

प्रयागराज। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर पाएगा और तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ मोदी की सरकार बनेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान लखनऊ से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे तक यहां रुके रहे। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।पार्टी के प्रयागराज मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी बताया कि शिवराज सिंह चौहान लखनऊ से यहां आए और करीब डेढ़ घंटा कार्यकर्ताओं के साथ रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम पूछा और चुनाव को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार के प्रतिनिधि एवं संगठन के पदाधिकारी समन्वय बनाकर संगठन के कार्यों को धरातल पर उतारें और मोदी सरकार की योजनाओं को घर-घर ले जाएं। इस दौरान विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, जिलाध्यक्ष गंगापार कविता सिंह पटेल, पुष्पराज सिंह, राकेश, आनंद, प्रशांत शुक्ला, राजेश केसरवानी, नवीन शुक्ला, संजीव जायसवाल, रोहित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Similar Posts