< Back
अन्य
बांदा : सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो
अन्य

बांदा : सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो

स्वदेश डेस्क
|
19 Jan 2022 7:21 PM IST

बांदा। सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो के नारे जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन पोषण पाठन अभियान के अन्तर्गत सुपर ब्रांड एम्बेसडर बने 101 अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने गोद लिये गॉव में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया गया। यह कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें ग्राम प्रधान, सचिव, आशा, एएनएम, सम्बन्धित गॉव के विद्यालय के शिक्षक, रसोईयां, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, पंचायत सहायक, समाजसेवी चलो सब साथ चलेंगे, 23 फरवरी को वोट करेंगे, वोट करेंगे-वोट करेंगे 23 को वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगें के नारे गुंजायमान करते रहे।

शहर के बड़ोखर ब्लाक स्थित ग्राम अरबई के प्राथमिक विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह यादव ने किया। माइकिंग करते हुए तथा तालियां बजाते हुए नारे दिये कि मतदाता को जगायेंगे, 75 प्रतिशत प्लस मतदान करायेंगे, शत्-प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है, जिला प्रशासन ने यह ठाना है कि 75 प्रतिशत प्लस मतदान कराना है, मम्मी-पापा बूथ पर जाना अपना वोट डाल के आना, दादा-दादी बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना, प्रधान धनंजय सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्याभूषण पटेल, वीरेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय के जानकीशरण, काजल शिवहरे, एएनएम सुमन अग्निहोत्री, पंचायत सहायक सुगंधा, अनुदेशक, शिक्षामित्र शैलेंद्री देवी आदि के साथ सफाईकर्मी रामप्रसाद प्रजापति रामहित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, समाजसेवी आलोक शुक्ला आदि मौजूद रहे।

इसी तरह ब्लाक तिंदवारी के ग्राम ग़जनी में मतदाताओं को जिला बचत अधिकारी राकेश जैन ने मतदान व कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गाजे बाजे के साथ रैली निकाली। ग्राम पंचायत सदस्यों व शिक्षकों के सब काम छोड देई, चला सखी वोट देई, बांदा जनपद का यह एैलान, 75 र्प्रतिशत प्लस हो मतदान का नारा पूरे गांव में भ्रमण कर दिया। विकास खंड बबेरू के ग्राम पंचायत पेस्टा सहित के गांव में खंड विकास अधिकारी डा. प्रभात कुमार द्विवेदी की अगुवाई में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गांव की गलियों में घूम कर रैली निकाली। मतदाताओं के घरों की कुंडी खटटा कर ग्रामीणों को मतदान एवं वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को होने वाले मतदान में बिना भय के मतदान करें एक मत देश के लिए अमूल्य मत है। मतदान अवश्य करें। इस दौरान पूर्व प्रधान संगठन प्रसाद त्रिपाठी ग्राम पंचायत सचिव राकेश सिंह के अलावा समूह की महिलाएं शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के इस असंम्भव लगने वाले लक्ष्य को संम्भव करने के लिए एक कार्ययोजना बनाकर उसे मूर्त रूप देने के लगातार कार्यवाही की जा रही है। 75 प्रतिशत प्लस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, गणमान्य व बुद्धिजीवी नागरिकों को इस अभियान में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए तथा समाज के सभी वर्गों का सहयोग इस अभियान में प्राप्त करने के लिए जनसामान्य से अपील की है।

Similar Posts