< Back
अन्य
बांदा : समरसता दिवस पर खिचड़ी भोज आयोजित
अन्य

बांदा : समरसता दिवस पर खिचड़ी भोज आयोजित

स्वदेश डेस्क
|
15 Jan 2022 6:04 PM IST

बांदा। शहर के अतर्रा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज द्वारा सेवा बस्ती में संचालित बजरंग संस्कार केंद्र, नवाब टैंक ,नरैनी रोड में मकर संक्रांति के शुभ अवसर में समरसता दिवस एवं खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक विजय कुमार ओमर व शिशु मंदिर केंनपथ के प्रबंधक मनोज पुरवार के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया।

विजय ओमर ने बताया कि विद्यालय द्वारा संचालित संस्कार केंद्र में विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। साथ ही सामाजिक समरसता हेतु सेवा बस्ती के बंधुओ के साथ मिलकर सहभोज का कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अतुल कुमार वाजपेयी, केशव शुक्ल, कुलदीप श्रीवास्तव, मनोज अग्रवाल एवं संस्कार केन्द्र के विद्यार्थी व उनके अविभावक उपस्थिति रहे संस्कार केंद्र के संचालक प्रभारी धनीराम ने कार्यक्रम में आए सभी बंधुओ का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी संकुल प्रचार प्रमुख विष्णु दत्त द्विवेदी ने दी।

Similar Posts